दीक्षा फौजदार दिलायेगी ओलिंपिक में सोना – मेजर विक्रम बादीपुर


कामां 6 मई। हाल ही में सीनियर नेशनल फेडरेशन कप में पदक विजेता पहलवान दीक्षा फौजदार का रविवार को स्वागत समारोह रखा गया।
अयोजक सचिव सुनील शर्मा उर्फ भूरा पूर्व सरपंच व अयोजक अध्यक्ष धर्मवीर वकील ने बताया दीक्षा हमारे क्षेत्र की आन बान शान है कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संजीव लाकड़ा ने ब्रज की नई पहचान जो मुकाम दीक्षा ने बनाया है वो सिर्फ जिद या जुनून या निरंतर प्रयास करने से ही हमें जगह पाहुचा जा सकता है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मेजर विक्रम बादीपुर ने बताया दीक्षा से सभी को उम्मीद है कि वो हमें आने वाले समय में ओलंपिक कुश्ती में गोल्ड दिला सकती है और हर संभव मदद करते रहेंगे।
दीक्षा ने जूनियर नेशनल चैम्पियनशिप 2022 में स्वर्ण पदक जीता, 2 बार सीनियर नेशनल पदक, 2 बार भारत केसरी, राजस्थान केशरी, अनेको बार हाड़ौती केशरी, के साथ अनेक बार क्षेत्र का नाम रोशन किया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता तारनचंद सेवानिवृत्त जिला शिक्षा अधिकारी ने की।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now