यमुनानगर जिले के 1433 बूथों पर रविवार को आयोजित होगी मन की बात -दिलीप चतुर्वेदी

Support us By Sharing

यमुनानगर जिले के 1433 बूथों पर रविवार को आयोजित होगी मन की बात -दिलीप चतुर्वेदी

प्रयागराज।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस महीने रविवार 30 जुलाई को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के माध्यम से देश को संबोधित करेगें। इस कार्यक्रम के लिए देश के नागरिकों से भी उनके विचार और सुझाव साझा करने की अपील किया गया है। जिसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उनमें से कुछ चयनित विचारों और सुझावों को अपने कार्यक्रम में शामिल करते हैं। उपरोक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी व मन की बात के जिला संयोजक दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने देते हुए बताया कि प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने गुरूवार की रात्रि उत्तर प्रदेश के सभी क्षेत्रीय अध्यक्षो, जिलाध्यक्षों, क्षेत्र एवं जिला के संयोजकों क्षेत्र जिला के आईटी शोशल मीडिया के संयोजको को वर्चुअल बैठक के माध्यम से प्रत्येक बूथ में व्यवस्थित तरीके से “मन की बात” को कार्यकर्ताओं संग आमनागरिको सुनने की योजना बनाने का निर्देश दिया। साथ ही जिन विधानसभाओं का प्रदर्शन पिछ्ले संस्करण में सही नहीं था उनको सुधार लाने को भी निर्देशित किया। सासंद-विधायक भी मन की बात के माध्यम से बूथों पर मन की बात को सुनें। इस कार्यक्रम को प्रदेश और क्षेत्र से भी सभी जिलों की मानिटरिंग करने का निर्देश दिया गया।

भाजपा यमुनापार जिलाध्यक्ष विभवनाथ भारती व मन की बात जिला संयोजक दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने यमुनापार के 20 मंडलो के 1433 बूथों पर मन की बात सुनने की योजनाएं बना ली है। शोशल मीडिया आईटी की टीम फोटो अपलोडिंग में मदद् करेंगी। सासंद-विधायक,ब्लाक प्रमुख, नगरपंचायत अध्यक्ष, जिलापंचायत, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान से लेकर भाजपा जिला पदाधिकारी,मोर्चा, प्रकोष्ठ, विभाग के कार्यकर्ता सभी जनप्रतिनिधि से भी अपने बूथों पर मन की बात सुनने, उसके बाद कार्यक्रम की फोटो सरल एप्प और नमो एप्प पर अपलोड करने का आग्रह किया है।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *