दिलीप कुमार चतुर्वेदी डोर टू डोर संपर्क संवाद कर पहुंचा रहे प्रधानमंत्री मोदी की राम-राम


ऐतिहासिक मतदान कर नीरज त्रिपाठी को जिताने का कर रहे आग्रह

प्रयागराज। भारतीय जनता पार्टी प्रयागराज लोकसभा व यमुनानगर जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने लोकसभा प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी को ऐतिहासिक मतों से विजई बनाने हेतू प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राम-राम पहुंचाकर जनसम्पर्क व संवाद कर स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुनकर निदान हेतु आश्वस्त कर नारीबारी, खुजवा, झंझरा चौबे व आस-पास के गांवों में डोर-टू-डोर सम्पर्क कर कमल खिलाकर सरल-सहज मृदूभाषी और तेजतर्रार युवा अधिवक्ता नीरज त्रिपाठी को जिताने की अपील करते हुए राष्ट्रहित शांति सुरक्षा विकास उन्नति और मां भारती को परम वैभव तक पहुंचाने हेतू कमल के फूल पर मतदान करने का आग्रह कर पत्रक और नमूना पत्र बृहस्पति को सुबह बांट सभी से मतदान की अपील किया।


यह भी पढ़ें :  शिक्षा का मंदिर बने व्यवसाय के अड्डे हो रही 18 प्रतिशत जीएसटी चोरी
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now