दिलीप सिंह खिजूरी बने राजपूत करणी सेना के प्रदेशाध्यक्ष


सवाई माधोपुर 7 जून। राजपूत करणी सेना की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक राष्ट्रीय कार्यालय जयपुर पर आयोजित हुई जिसमें करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने सवाई माधोपुर जिले के खिजूरी गांव निवासी दिलीप सिंह राजावत को राजपूत करणी सेना का प्रदेशाध्यक्ष मनोनीत किया।
दिलीप सिंह खिजूरी के प्रदेशाध्यक्ष बनने पर सवाई माधोपुर जिले के करणी सैनिको ने खुशी जताई।
जिलाध्यक्ष रविंद्र सिंह चितारा ने दिलीप सिंह को फोन कर बढ़ाई दी एवं सभी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई। जिलाध्यक्ष रविंद्र सिंह ने बताया की दिलीप सिंह खिजूरी 2006 से करणी सेना के सदस्य है एवं उन्होंने कई पदों पर रहकर समाज की सेवा की है। प्रदेशाध्यक्ष बनने के बाद प्रथम बार सवाई माधोपुर आने पर त्रिनेत्र गणेश के दर्शन कर आशीर्वाद लेकर दिलीप सिंह का स्वागत किया जाएगा। इस अवसर पर समस्त सवाई माधोपुर के करणी सैनिक उपस्थित रहे।


यह भी पढ़ें :  रैगर समाज के प्रतिभा सम्मान समारोह में विधायक ने की शिरकत
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now