दिनेश सैनी जिलाध्यक्ष नियुक्त


बहरावण्डा खुर्द 21 जनवरी। अखिल भारतीय सर्वधर्म महासभा (ट्रस्ट) जोधपुर द्वारा बहरावंडा खुर्द कस्बे के समाजसेवी दिनेश सैनी को युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सवाई माधोपुर पद पर मनोनित किया गया। साथ ही उन्हें पुर्ण जिम्मेदारी से सर्व समाज के हित में निष्पक्ष व भेदभाव रहित कार्य करने के निर्देश दिए गए।
युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मनोनयन पर सैनी ने अखिल भारतीय सर्वधर्म महासभा ट्रस्ट फाउंडर व राष्ट्रीय अध्यक्ष टीकमचंद सैनी का आभार प्रकट करते हुऐ बताया कि ट्रस्ट द्वारा देश के सभी राज्यों, जिलो, नगर निगमो, नगर परिषदो, नगर पालिकाओ, पंचायत समितियों व ग्राम पंचायतो में निःशुल्क अनोखी शिक्षा एकेडमी गुरूकुल स्थापित की जाकर देशभर के सभी गरीब, अनाथ, किसान, मजदूर, जवान, दिव्यांग, आदिवासी, रैन बसेरा, झौपङ-पट्टी, असहाय, भिखारीयो के बच्चो को बच्चों को निःशुल्क केन्द्रीय एवं राज्य प्रशासनिक सेवा एवं अन्य राजकीय सेवाओं के लिए तैयारी कराने जैसा सामाजिक कार्य किया जा रहा है। वहीं जोधपुर संस्था में निःशुल्क छात्रों के लिए कोर्स बैच शुरु है, जिनमें प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं।
नोट:- समाचार के लिए दिनेष सैनी का फोटो भेजा है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now