जनप्रतिनिधि की सजगता एवं प्रशासन के आत्मविश्वास से हर समस्या का समाधान संभव- सांसद
डीग, 22 अप्रैल। भरतपुर सांसद संजना जाटव ने मंगलवार को पंचायत समिति सभागार डीग में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक लेकर विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे विभिन्न वर्गों को लाभान्वित करने, योजनाओं के विस्तृत दिशा-निर्देश जारी करने, योजनाओं का आमजन तक सीधा लाभ पहुंचाने के संबंध में सक्रियता के साथ कार्य करें।
शिक्षा, सड़कें, स्वास्थ्य, पेयजल जैसी मूलभूत आवश्यकताओं को प्राथमिकता दें अधिकारी
भरतपुर सांसद संजना जाटव ने विभागीय योजनाओं एवं प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे प्रत्येक व्यक्ति के प्रति संवेदनशीलता रखते हुए आम लोगों को लाभान्वित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने जिले को राज्य में अग्रणी जिला बनाने के लिए शिक्षा, सड़कें, स्वास्थ्य, पेयजल जैसी मूलभूत आवश्यकताओं को प्राथमिकता में रख कर कार्य करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने जल जीवन मिशन की समीक्षा के दौरान पूर्ण हो चुके गांवों की सूची मांग कर स्थानीय जनप्रतिनिधि से पूर्ण कार्यों की भौतिक सत्यापन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्रीष्मकालीन ऋतु के मद्देनजर क्षेत्र में पेयजल सप्लाई एक अहम बिंदु है ऐसे में जलदाय विभाग के अधिकारी इसे गंभीरता के साथ लेते हुए निर्बाध पेयजल सप्लाई सुनिश्चित करें। उन्होंने पाइपलाइन बिछाने के बाद सड़क मरम्मत के कार्यों को संजीदगी के साथ लेते हुए सड़क की मरम्मत करना एवं दोषी ठेकेदारों पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
स्वच्छता सर्वेक्षण के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की
बैठक के दौरान उन्होंने अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि जल आपूर्ति जैसे महत्वपूर्ण विषय में किसी भी प्रकार की उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा जनप्रतिनिधि की सजगता और प्रशासन के आत्मविश्वास से किसी भी समस्या का समाधान किया जा सकता है। श्रीमती जाटव ने स्वच्छता को सर्वोच्च प्राथमिकता मानते हुए स्वच्छता सर्वेक्षण के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। साथ ही, उन्होंने नगर निकायों द्वारा संचालित स्वच्छता अभियानों की प्रगति की भी गहन समीक्षा की।
गुलपाड़ा निरीक्षण में अनुपस्थित पाए गए चिकित्सकों के खिलाफ की गई कार्रवाई
उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि यदि कोई भी कार्य उनके स्तर से नहीं हो पा रहा है तो बिना समय जाया किए वे उच्च स्तरीय अधिकारी को अवगत कराए ताकि संबंधित अधिकारी की जवाबदेही तय की जा सके। उन्होंने राजीविका विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि जहां-जहां श्री अन्नपूर्णा रसोई संचालित नहीं की जा रही है उसके लिए कोई और जगह चिन्हित कर योजना का लाभ लाभार्थियों तक पहुंचाएं। सांवई खेड़ा डिप्रेशन कार्य में यह बताया गया कि 305 मीटर पाइपलाइन अभी तक बिछा दी गई है और इस समय भी कार्य प्रगतिरत है। गुलपाड़ा अस्पताल में श्रीमती जाटव के निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए चिकित्सकों के खिलाफ की गई कार्रवाई के संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से जानकारी ली गई। सीएमएचओ ने बताया कि चिकित्सकों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की गई है। इसके साथ ही उनका स्थानांतरण गुलपाड़ा से कर दिया गया है।
लोकल व्हाट्सएप ग्रुप से जानकारी लेते हुए बिजली संबंधित समस्या का हो समाधान
जिला कलेक्टर उत्सव कौशल ने बिजली की समस्या के संबंध में अधीक्षण अभियंता जेवीवीएनएल को निर्देशित किया कि वह जहां कहीं भी बिजली की समस्या है वहां व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर जनप्रतिनिधि, पत्रकार और जागरूक नागरिकों को जोड़े ताकि शीघ्र अतिशीघ्र लोगों की समस्या का समाधान हो सके। पीएम सूर्यघर योजना के संबंध में सांसद ने जनप्रतिनिधि सहित सभी को पीएम सूर्य घर कैंपों में पहुंचकर योजना का लाभ लेने को कहा। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि द्वारा पहल कर योजना का लाभ लिया जाए ताकि आमजन में उक्त योजना के प्रति जागरूकता बढ़ सके। इस अवसर पर प्रधान पंचायत समिति डीग शिखा कौंरेर, सरपंच सिनसिनी राजाराम, अतिरिक्त जिला कलेक्टर डीग देवी सिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी भरतपुर मृदुल सिंह, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन सिंह, विकास अधिकारी डीग जतन सिंह सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।