निदेशक उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण ने कोल्ड स्टोरेजों का किया औचक निरीक्षण


प्रयागराज। शुक्रवार को निदेशक उद्यान एवम खाद्य प्रसंस्करण डॉक्टर बी बी द्विवेदी द्वारा जनपद प्रयागराज के फर्रुखाबाद कोल्ड स्टोरेज, केशरवानी शीतालय, सोरांव कोल्ड स्टोरेज का औचक निरीक्षण किया गया,तथा आलू भंडारण एवम निकासी की जानकारी प्राप्त की गई।साथ ही किसानों एवम ब्यापारियो से भी वार्ता की गई। निकासी कम होने पर चिंता व्यक्त करते हुए कोल्ड स्टोरेज स्वामियों से बाजार दरों का व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए आलू निकासी में निरंतरता बनाए रखने हेतु निर्देशित किया गया। जिससे किसानों को लाभ मिल सके ।सोरांव कोल्ड स्टोरेज में फुटकर क्रेताओ द्वारा 30 रुपए प्रति किलोग्राम क्रय करते हुए पाया गया। आलू को अन्य प्रदेशों में निर्यात को नियंत्रित करने एवम डंपिंग रोकने के निर्देश शीतगृह स्वामियों को दिए गए। इस अवसर पर उपनिदेशक उद्यान कृष्ण मोहन चौधरी एवम जिला उद्यान अधिकारी उमेश चंद्र उत्तम भी उपस्थित थे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now