नगर की सड़कों व नालियों में लगा कूड़े कचरे का अंबार जिम्मेदार बने मूक दर्शक
प्रयागराज।राजदेव द्विवेदी। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत जहां सरकार नगरों को स्वच्छ और सुंदर बनाना चाहती हैं, वही अधिकारी लगातार सरकार के आदेशों की नाफरमानी कर रहे हैं। शौच मुक्त से शुरु होने वाले दावे अब शौच युक्त हो गए हैं। इस मामले में जहां अधिकारी और जनप्रतिनिधि शौच मुक्त होने की बड़ी-बड़ी डींगे हांक रहे हैं, वहीं धरातल पर सच्चाई इसके विपरित दिखाई दे रही हैं। आदर्श नगर पंचायत शंकरगढ़ का कोई भी वार्ड ऐसा नहीं हैं, जहां सड़कों पर शौच और कूड़ा दिखाई न दे। सरकार कह रही हैं कि हर घर शौचालय दिया जा चुका हैं। सड़को पर कोई भी शौच नहीं करता हैं, पर सरकार और अधिकारियों के यह दावे धरातल पर झूठे साबित हो रहे हैं। सरकार को इस मामले में जांच करनी चाहिए कि जो रिपोर्ट ऊपर भेजी जा रही हैं, वह सही भी है या नहीं। इस मामले में जब नगर पंचायत के जिम्मेदारों से बातें की गई तो उन्होंने बताया कि ऐसी कोई बात नही हैं। नगर के सभी 12 वार्डो में साफ-सफाई का ध्यान रखा जा रहा हैं और रोस्टर बनाकर कार्य किया जा रहा हैं।