पेयजल सप्लाई दौरान आया गंदा व बुदबूदार पानी


खिरनी 30 जून। नगर पालिका खिरनी के कविश्वर मोहल्ले में रविवार को गंदा व बुदबूदार पानी आने से लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा।
मोहल्ले के मुकेश जांगिड़, पुरूषोत्तम जांगिड़, धर्मराज जांगिड़, चिंटू, गुन्ना शर्मा, रामावतार कट्टा, सत्यनारायण बाजरगान सहित कई लोगों ने बताया कि रविवार को लगभग 30 मिनट तक पेयजल सप्लाई के दौरान नलों में गंदा व बुदबूदार पानी आने से उपभोक्ता को पीने का पानी भी नहीं मिला। उन्होंने बताया कि पिछले कई दिनों से आए दिन गंदा पानी आने से मोहल्ले वासियों को बहुत दिक्कत हो रही है। मोहल्ले वासियों ने पाइप लाईन से लिकेज निकलवाकर स्वच्छ व साफ पेयजल सप्लाई करवाने की मांग की है।


यह भी पढ़ें :  2 साल पहले स्थापित किया था बीएसएनएल टावर, अभी तक नहीं हुआ शुरू
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now