गांव गुण्डगांव में कामां जुरहरा मुख्य सडक पर भरा हुआ गंदा पानी,
ग्राम पंचायत व सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों का नही है ध्यान
कामां। जुरहरा रोड स्थित गांव गुण्डगांव की मुख्य सडक पर गांव का गंदा पानी सडक पर जमा होने से सडक क्षतिग्रस्त होकर गहरे गढढों में तब्दील हो गई है। यहां से निकलने वाले वाहन चालकों के साथ साथ आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। इस गंदे पानी के निकासी के लिए ना तो ग्राम पंचायत गंभीर दिखाई दे रही है। और ना ही सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी गंभीर है।
कामां जुरहरा मार्ग स्थित गांव गुण्डगांव में बडी मस्जिद के सामने करीब करीब चार सौ मीटर लम्बी सडक पर गांव का गंदा पानी जमा होने के से सडक टूटकर क्षतिग्रस्त हो गई है। इसमें गहरे गढढे होने वाहनों को निकलने में परेशानी हो रही है। साथ ही बडी मस्जिद में नवाज पढने जाने वाले नवाजियों को गंदे पानी से निकलना पड रहा है। ग्रामीण जसवीर चैधरी ने बताया कि सडक पर जलभराव होने की शिकायत ग्राम पंचायत व सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों से कई बार की गई थी। लेकिन इस समस्या पर आज तक कोई ध्यान नही दिया गया है। और समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। इस सम्बन्ध में ग्राम पंचायत नंदेरा के सरपंच मिसलू खान का कहना था कि इस पानी निकासी के लिए कोई स्थान नही है। इस कारण सडक पर ही पानी भरा हुआ है।