धार्मिक स्थलों व अस्पताल को जोडने वाले मुख्य रास्ते में जमा है गंदा पानी


धार्मिक स्थलों व अस्पताल को जोडने वाले मुख्य रास्ते में जमा है गंदा पानी; लोग हो रहे है परेशान

कामां। कस्बें के धार्मिक स्थलों व राजकीय अस्पताल को जोडने वाले मुख्य रास्ते की सडक क्षतिग्रस्त होने से उसमें जगह जगह गंदा पानी व कीचड जमा होने से स्थानीय लोगों के साथ साथ बृज के दर्शन करने आने वाले दर्शनार्थियां का निकलना मुश्किल हो रहा है। साथ ही अगले माह मान मन्दिर बरसाना के संत रमेश बाबा की भी बृज चैरासी कोस परिक्रमा यात्रा आएगी। जो इस मार्ग से होते हुए कस्बें के धार्मिक स्थलों के दर्शन करेगी।
कस्बां रिंग रोड से बालक दास बगीची,टीले वाले हनुमान जी व बृज के प्रमुख कामेश्वर महादेव को जाने वाले रास्ता क्षतिग्रस्त होने से इस सडक पर जगह जगह गंदा पानी व कीचड जमा हुई पडी है। जिससें लोगों को निकलना मुश्किल हो रहा है। आए दिन इस रास्ते से विद्यालय आने जाने वाले बच्चों को इस गंदे पानी गिरते हुए देखा जाता है। कई बार बालक दास बगीची के समीप कृष्णा काॅलोनी निवासी सुभाषचंद शर्मा के नेतृत्व में नगर पालिका प्रशासन को इस सडक मार्ग को सही कराने के लिए ज्ञापन भी दिया गया था। लेकिन नगर पालिका प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नही दिया है। जिससें स्थानीय लोगों व बृजयात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि क्षतिग्रस्त सडक से गंदे पानी को निकलवाकर इसमें मिटटी डलवा दी जाएगी। आचार सहिता लगे होने के कारण इस सडक का निर्माण कराना संभव नही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now