शिविर में चिन्हिृत व्यक्तियों को मिलें योजनाओं का लाभ : तहसीलदार
नदबई, 22 जनवरी। पंचायत समिति परिसर में बुधवार को दिव्यांगजन शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें करीब 26 दिव्यांगजनों का रजिस्ट्रेशन करते हुए दिव्यांगजनों को ट्राई साईकिल वितरित की गई। इससे पहले तहसीलदार कैलाश गौतम ने विभागीय योजनाओं की समीक्षा करते हुए योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरुक करने व चिन्हिृत व्यक्तियों को लाभान्वित कर योजनाओं का सफल क्रियान्वन करने के दिशा-निर्देश दिए।
शिविर दौरान मुख्यमंत्री बजट घोषणाओं की चर्चा करते हुए दिव्यांजनों को 20 हजार रुपए तक कृत्रिम सहायक उपकरण उपलब्ध होने, सुखद दाम्पत्य जीवन, मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन स्वरोजगार ऋण योजना, विशेष योग्यजन छात्रवृति योजना, पेंशन योजना सहित अन्य योजनाओं के बारे में बताया। बाद में 26 नवीन दिव्यांगजनों का रजिस्ट्रेशन करते हुए पूर्व रजिस्ट्रेशन से लाभान्वित दिव्यांगजनों को ट्राई साईकिल वितरित की गई। इस दौरान कार्यवाहक विकास अधिकारी सौदान सिंह, डॉं अजय महलवाल, अखिलेश सिंह, प्रभारी झगेन्द्र सिंह, विष्णु कुमार, खूबीराम सैनी, जवाहर सिंह आदि मौजूद रहे।