दिव्यांग बच्चों ने लिया खेलकूद प्रतियोगिता में भाग
सवाई माधोपुर 6 अक्टूबर। समाज कल्याण सप्ताह के तहत 6 वें दिन संस्था मर्सी रिहैबिलीटेशन सोसाइटी द्वारा संचालित मुस्कान आवासीय विशेष विद्यालय के बच्चों के बीच खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में बालक बालिकाओं के लिए अलग अलग ग्रुप एवं एजग्रुप के हिसाब से रस्साकसी, चम्मच दौड़, गुब्बारा दौड़ व गोला बनाकर इन आउट एवं रुमाल झपट्टा आदि प्रतियोतिगता करायी गयी। संस्था के विशेष शिक्षक दीपक जैन, कय्यूम खान, जितेश शर्मा, सर्वेश सिंह, विकास जांगिड़, राहुल सिंह एवं अभय त्रिवेदी ने बच्चों को खेलकूद के नियमों की जानकारी दी। प्रतियोगिता के समापन पर बच्चों का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया जायेगा।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।