Advertisement

दिव्यांग नसीमा को सीएम योगी ने समाज में कर रहे उत्कृष्ट कार्य को सराहा किया सम्मानित


दिव्यांग नसीमा को सीएम योगी ने समाज में कर रहे उत्कृष्ट कार्य को सराहा किया सम्मानित

प्रयागराज।ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। नसीमा बेगम जो न तो बोल सकती है और न ही सुन सकती है। इशारो में लोगों की बात समझने वाली नसीमा को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के अटल ऑडिटोरियम में विश्व दिव्यांग दिवस पर सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए मेडल व शाल पहनाकर सम्मानित किया। दिव्यांग नसीमा बेगम को प्रेरणा स्रोत दिव्यांश के रूप राज्य स्तरीय पुरस्कार से नवाजा गया। इस दौरान उनके किये गये कार्यों की सराहना करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नसीमा बेगम ने करोना महामारी बीच मुश्किल में गरीब, परेशान लोगों की मदद के लिए मसीहा बनकर दिन रात मेहनत किया है।बता दें कि नसीमा बहादुरगंज के रहने वाले कांग्रेस नेता इरशाद उल्ला की पत्नी है। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी में अपने बचत के पैसों को गुल्लक तोड़कर जरुरतमंद को राशन और अन्य सामग्री उपलब्ध कराने में बड़ी भूमिका निभाई थी। नकाब में रहते हुए लोगो के लिये राशन लेकर निकल पड़ती थी। नसीमा बेगम अपने अनूठे काम और मकसद की वजह से सोशल मीडिया के सुर्खियां बनी हुई थी। इस कार्य के लिए कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी जी ने नसीमा को चिट्टी भेज कर उनके हौसले की तारीफ की थी। इस अवसर पर नसीमा को तमाम लोगों ने बधाई दी है।


error: Content is protected !!