शाहपुरा में आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष की स्थापित
शाहपुरा|प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए राज्य सरकार के निर्देशानुसार सोमवार को तहसील कार्यालय में आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया। नियंत्रण कक्ष के प्रभारी तहसीलदार रामकिशोर जांगिड़ ने बताया कि आपदा नियत्रंण कक्ष में टीम कर्मी 24 घंटे अलर्ट रहेंगे। क्षेत्र में बारिश, बाढ़ के हालात के साथ किसी भी प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए टीमकर्मी सतर्क रहेंगे।
सोमवार को विशेषधिकारी डॉ मंजू , उपखण्ड अधिकारी पुनीत गेलड़ा ने टीम वार्डन रामचन्द्र बैरवा, उप वार्डन आसिफ हुसैन, महावीर जीनगर, कन्हैया जाजोट, भीमराज जाट, घनश्याम बैरवा, सदाम हुसैन, रईस, रमेश, नियाज मकसूद गोविंद जांगिड़ देवराज शिवराज विजयप्रकाश शांतिलाल बैरवा आदि को प्राकृतिक आपदा से निपटने, नागरिक सुरक्षा के लिए हर समय सजक व सतर्क रहने तथा ऐसे समय मे पीड़ितों की सहायता करने को तत्पर रहने कहा।
Moolchand Peshwani