बार कौन्सिल ऑफ़ राजस्थान की अनुशासन समितियों ने की मामलों की सुनवाई
जयपुर,10 जून बार कौन्सिल ऑफ़ राजस्थान जोधपुर की अनुशासन कमेटीयों ने शनिवार को प्रातः 11.30 बजे बार हाईकोर्ट कैम्पस में स्थित बार कौन्सिल ऑफ़ राजस्थान के एक्सटेंशन कॉउंटर में मौजूद कार्यालय में मामलों की सुनवाई की।बार कौन्सिल ऑफ़ राजस्थान के पूर्व चेयरमेन सुशील शर्मा ने बताया कि शनिवार को आयोजित होने वाली मीटिंग में तीन कमेटीयों के सदस्यों ने प्रकरणों से सम्बंधित मामलों में सुनवाई की।कमेटी नंबर 9 में बार कौन्सिल ऑफ़ राजस्थान के पूर्व चेयरमेन सुशील शर्मा चेयरमेन के रूप में वो स्वंय मौजूद रहे तथा सदस्य के रूप में मनोनीत सदस्य डॉ.मनोज कुमार आहूजा ने उपस्थिति दी।इसके साथ ही एक कमेटी के चेयरमेन के रूप में अधिवक्ता रणजीत जोशी मौजूद रहे तथा एक अन्य कमेटी के सदस्य के रूप में एडवोकेट कर्णा राम चौधरी मौजूद रहे।तीनों कमेटीयों ने पक्षकारों की उपस्थिति में मामलों की सुनवाई के बाद पत्रावली में सुनवाई के लिए आगामी तारीख पेशी दी।इस दौरान बार कौन्सिल ऑफ़ राजस्थान जोधपुर के कर्मचारी भी मौजूद रहे।बार कौन्सिल ऑफ़ राजस्थान के पूर्व चेयरमेन सुशील शर्मा ने बताया कि बार कौन्सिल ऑफ़ राजस्थान की अनुशासन समिति वकीलों के खिलाफ होने वाली व्यवसायिक दुराचारणों से सम्बंधित शिकायतों की सुनवाई कर उस पर अपना निर्णय पारित करते हैं।
Moolchand Peshwani