छात्र जीवन में अनुशासन ही सर्वश्रेष्ठ -हेमंत


छात्र जीवन में अनुशासन ही सर्वश्रेष्ठ -हेमंत

डीग 9 जुलाई – रविवार को शहर के स्थानीय आर्य समाज गली स्थित आदर्श विद्या मंदिर मे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई जिला डीग की बैठक जिला प्रमुख हेमंत पटेल एव जिला संयोजक गौरव शर्मा द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर बैठक का शुभारंभ हुआ ।
इस दौरान बैठक मे नगर ईकाई की कार्यकारणी का घटन किया गया।
इस दौरान नगर अध्यक्ष रोहिताश चौधरी,नगर मंत्री राहुल फौजदार बहज,नगर सह मंत्री प्रवीण (टीटू ), पुष्पेन्द्र सैनी ,सोनू गुर्जर ,शिवांगी तथा महाविद्यालय इकाई संयोजक दुष्यंत फौजदार बरौली,नगर महाविद्यालय संयोजक मोहित ठाकुर,नगर एसएफडी संयोजक पिंकी सैनी,नगर सोशल मीडिया संयोजक रबी प्रजापत,नगर विद्यालय संयोजक नाहरसिंह,कार्यालय मंत्री – जीतेन्द्र को नियुक्त किया है।
इसी दौरान एसएफडी सहसंयोजक राहुल गुर्जर, सहसंयोजक श्रीकांत शर्मा,नगर खेल गतिविधि संयोजक नरेन्द्र कुंतल,नगर खेल गतिविधि सहसंयोजक अंशु गर्ग को नियुक्त किया है।
इस दौरान जिला प्रमुख हेमंत कुमार ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि जीवन में अनुशासन एवम कार्यकर्ताओं के गुणों पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को दर्शाया है।
जिला संयोजक गौरव शर्मा द्वारा स्वामी विवेकानन्द जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला।और नई कार्यकारणी की घोषणा कर कार्यकर्ताओं को समर्पण भाव से कार्य करने का आहवान किया। रिपोर्टर अमरदीप सेन डीग भरतपुर
फोटो कैप्सन- बैठक मे भाग लेते


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now