डिस्कॉम ने 5 लाख की लागत से लगाए 2 नए डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर


डिस्कॉम ने 5 लाख की लागत से लगाए 2 नए डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर, 400 उपभोक्ताओं को मिलेगा फायदा

बयाना, 20 सितंबर। उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण बिजली सप्लाई उपलब्ध कराने को ध्यान में रखते हुए डिस्कॉम अपने बिजली तंत्र को दिन प्रतिदिन मजबूत कर रहा है। इसी क्रम में बयाना कस्बे के वार्ड नंबर 2 व 3 में पार्षद अनुराधा गौरव शर्मा व दिनेश शर्मा की मांग पर दो नए ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं। पार्षदों ने बताया कि पहले से लगे डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर पर लोड बढ़ने से उनसे जुड़े उपभोक्ताओं को कम वोल्टेज व ट्रिपिंग व बार-बार फेज उड़ने से समस्या हो रही थी। जिसको स्थानीय डिस्कॉम एक्सईएन को अवगत कराया गया। बयाना से डिस्कॉम द्वारा प्रस्ताव बनाकर उच्च अधिकारियों को भेजा गया। जिसकी स्वीकृति मिलते ही ट्रांसफार्मरो को स्थापित कर दिया गया है। अब नए 100 केवीए के 2 ट्रांसफार्मर के चालू होने से इनसे जोड़े गए 150 उपभोक्ताओं को तो फायदा होगा ही, साथ ही पहले से लगे 160 केवीए ट्रांसफार्मरो पर लोड कम होने से इस पर पूर्व से जुड़े हुए 250 उपभोक्ताओं को भी सुचारू बिजली आपूर्ति मिलेगी। जेईएन लोकेन्द्र सिंह ने बताया कि ट्रांसफार्मर लगने के स्थान पर समस्याओं के कारण ट्रांसफार्मर स्थापित होने में देरी हुई, लेकिन अब ट्रांसफार्मर स्थापित कर सप्लाई चालू की जा चुकी है। डिस्कॉम एक्सईएन विवेक शर्मा ने बताया कि डिस्कॉम लगातार अपने उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण बिजली देने को ध्यान में रखते हुए अपने बिजली तंत्र में सुधार कर रहा है।उपभोक्ताओं से अपील है कि वो अपने विद्युत लोड के हिसाब से विभाग से लोड बढ़वा लें, जिससे डिस्कॉम अपने तंत्र को वास्तविक लोड के हिसाब से सुदृढ कर सके। एईएन अनुराग मित्तल ने बताया कि कस्बे में ट्रांसफार्मर स्थापित करने के लिए स्थान की समस्या होती है। वहीं सघन आबादी क्षेत्र में लाइन खींचने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस मौके पर एक्सईएन विवेक शर्मा, पार्षद अनुराधा गौरव शर्मा, पार्षद दिनेश शर्मा, एईएन अनुराग मित्तल, जेईएन लोकेन्द्र सिंह, फीडर इंचार्ज धीरज गुप्ता आदि मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now