अग्रवाल समाज के महाकुम्भ को लेकर हुई चर्चा
सवाई माधोपुर 10 जुलाई। अग्रवाल समाज द्वारा 23 जुलाई को जयपुर में प्रस्तावित अग्र महाकुंभ को लेकर जिले भर में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। जिले भर के विभिन्न तहसील मुख्यालयों पर अग्रवाल समाज की बैठकों का दौर लगातार जारी है।
इसी बीच सोमवार को मित्रपुरा तहसील मुख्यालय पर अग्रवाल समाज के जिलाध्यक्ष राजेश गोयल के नेतृत्व में अग्रवाल समाज की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान मित्रपुरा तहसील से अधिक संख्या में अग्र बंधुओं को जयपुर में आयोजित अग्र महाकुंभ में ले जाने पर फोकस किया गया। बैठक के दौरान स्थानीय समाज बंधुओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प लिया। साथ ही क्षेत्र से बड़ी तादाद में महिला पुरुषों के भाग लेने का आश्वासन दिया। बैठक के दौरान अग्र महाकुंभ के प्रस्तावित कार्यक्रमों व उद्देश्यों को लेकर भी चर्चा की गई। इस दौरान मित्रपुरा अग्रवाल समाज के पदाधिकारियों ने भी बैठक को संबोधित किया। सभी ने 23 जुलाई को अग्रवाल समाज के समस्त प्रतिष्ठान बंद रखने का समाज के बन्धुओ ने संकल्प लिया।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।