राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर बैठक में चर्चा


बैठक में एसीजेएम ने दिए निर्देश, राष्ट्रीय लोक अदालत का पीडितों को मिलें लाभ

नदबई, 6 जुलाई।यहां न्यायिक परिसर में एसीजेएम सुभाषचंद कोटिया की अध्यक्षता में बार-एसोसिएशन सदस्य व न्यायिक कर्मचारियों की बैठक आयोजित हुई। जिसमें आगामी 13 जुलाई को प्रस्तावित राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल क्रियान्वन को लेकर चर्चा की गई। बैठक में एसीजेएम ने न्यायालय में लंबित बैंक प्रकरण व सिविल प्रकरण सहित अन्य प्रकरणों का समझाइस से निस्तारण करने के निर्देश देते हुए सफल क्रियान्वन के लिए बार-एसोसिएशन सदस्यों को हरसंभव सहयोग करने का आहृवान किया। बैठक में बार-एसोसिएशन अध्यक्ष लखन भातरा, अभियोजन अधिकारी दशरथ सिंह, पूर्व अध्यक्ष गजराज सिंह फौजदार, अमरचंद मीणा, निर्भय देशवाल, महावीर प्रसाद, पूरन सिंह हरनेरा, दिलीप डागुर, मुकेश शर्मा, रीडर कृष्ण गोपाल लवानिया मौजूद रहे।


यह भी पढ़ें :  मंत्रोच्चार और जयकारों के साथ आचार्य शंशाक सागर के सानिध्य में हुआ नवीन वेदी भूमि का शिलान्यास
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now