Advertisement

सर्व ब्राह्मण सामूहिक विवाह सम्मेलन पर चर्चा

सर्व ब्राह्मण सामूहिक विवाह सम्मेलन पर चर्चा

सवाई माधोपुर 16 दिसम्बर। लालासोट जिला दौसा में आगामी 1 मार्च 2025 को आयोजित होने वाले सर्व ब्राह्मण सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर परशुराम मंदिर मानटाउन सवाई माधोपुर में डॉ. नगेन्द्र शर्मा संरक्षक ब्राह्मण समाज की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में लालसोट से पधारे ब्राह्मण समाज के गिर्राज हट्टीका, कैलाश पाराशर एवं गिर्राज कोड्याई ने सम्मेलन की रूपरेखा पर अपने विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर ब्राह्मण समाज के संगठन मंत्री व जिला अध्यक्ष विप्र सेना रितेश भारद्वाज, शहर के पूर्व अध्यक्ष गणेश प्रसाद शर्मा जोड़ा प्रभारी गोकुल चंद शर्मा, महेंद्र शर्मा जोलंदा, सुरेश शर्मा घौडी वाले रामशरण शर्मा शिवहरी शर्मा पटेल नगर शंभू दयाल पारीक देवेन्द्र गोतम, घनश्याम गोतम एवं पंडित रामविलास आदि ने अपने विचार रखे। इस अवसर पर मानटाउन के कोषाध्यक्ष राधेश्याम शर्मा के निर्देशन में पोस्टर व पम्पलेटस का विमोचन किया गया। संरक्षक डॉ शर्मा ने सभी आगंतुको का आभार व्यक्त करते हुए सम्मेलन के सफल आयोजन हेतु सभी से पूर्ण सहयोग करने का अनुरोध किया।