आईसीएआई भीलवाड़ा शाखा द्वारा आयोजित तीन दिवसीय बैंक ऑडिट सेमीनार का हुआ समापन
भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) आईसीएआई भीलवाड़ा शाखा द्वारा आयोजित तीन दिवसीय बैंक ऑडिट सेमीनार का समापन शुक्रवार को हुआ। भीलवाडा शाखा अध्यक्ष सीए सोनेश काबरा ने बताया कि तीसरे दिन बैंकिंग सॉफ्टवेयर के बारे में और कैसे अकाउंट का चयन करें पर चर्चा हुई। शाखा सचिव मुरली ने बताया कि प्रथम वक्ता महावीर गांधी ने बैंकिंग में काम आने वाले सॉफ्टवेयर फीनेकल, बैंकस आदि को कैसे उपयोग करना है । उसके विभिण मेनू विकल्पों को ऑडिट के दौरान उपयोग में लेकर सही और विधान के अनुरूप कार्य किया जाए उसके बारे में चर्चा करी। द्वितीय वक्ता विनोद जैन ने बताया कि एक्सेल किस तरह ऑडिट में काम लिया जा सकता है और कैसे ऋण शेष रिपोर्ट दी गई है, जिसमें विभिन जानकारी से अपना बैंकिंग क्षेत्र और खाता निर्धारित किया जा सकता है। नॉन परफारमिंग एसेट्स (एनपीए) पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। कार्यक्रम में सीए सुमित भंडारी, नवीन वागरेचा, दिनेश जैन, शिव कचैलिया, अशोक कांठेड़, राकेश काबरा आदि उपस्थित थे।