19 जनवरी लियो कॉलेज मे आयोजित करियर काउंसलिंग और मॉक टेस्ट पर विचार विमर्श


कुशलगढ़|विप्र फाउंडेशन बांसवाड़ा की बैठक जिला अध्यक्ष ललित कुमार जोशी की अध्यक्षता मे प्रदेश संरक्षक पूर्व शिक्षा निदेशक राजेंद्र प्रसाद द्विवेदी के मुख्य आतिथ्य मे और नगर अध्यक्ष ईश्वर दास वैष्णव के विशिष्ट आतिथ्य मे संपन्न हुई। बैठक मे रविवार 19 जनवरी लियो कॉलेज मे आयोजित करियर काउंसलिंग और मॉक टेस्ट पर विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर बैठक मे जिला महा मंत्री शशि कुमार शर्मा,अखंड अन्न क्षेत्र प्रमुख जुगल किशोर जोशी,विप्र व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष पंकज भट्ट सालिया,कैलाश जोशी,शरद त्रिवेदी,लोकेश आचार्य जिसमे
विप्र प्रतियोगी परीक्षार्थिओं को राज्य सरकार की सभी भर्ती परीक्षाओ RAS, RPS,तहसीलदार, पुलिस,लेखा, परिवहनआदि जैसी अनेक सेवाओं तथा स्कूल व्याख्याता,वरिष्ठ शिक्षक एवं REET L-1&2 की भर्ती परीक्षाओं में सुनिश्चित सफलता प्राप्त करने के उद्देश्य से विप्र फाउंडेशन जोन 1- A उदयपुर के तत्वावधान में प्रदेश शिक्षा रोजगार एवं प्रतियोगी परीक्षा प्रकल्प निःशुल्क सेमिनार एवं मार्गदर्शन आयोजित कर रहा हैं। बांसवाड़ा विप्र फाउंडेशन के प्रदेश महामंत्री योगेश जोशी ने बताया कि इस सेमिनार के मुख्य वक्ता प्रतियोगी परीक्षा विशेषज्ञ एवं मोटिवेशनल स्पीकर तथा प्रतियोगी परीक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष एच. आर. दवे होंगे। इस सेमिनार में समस्त ब्राह्मण समाज के विद्यार्थी एवं अभिभावक उपस्थित होकर प्रतियोगिता के इस युग मे अपने सपनो को क्रियान्वित कर राजकीय सेवाओं में अपनी भागीदारी के प्रतिशत में अभिवृद्धि कर सकेंगे। 19 जनवरी 2025 को लियो कॉलेज मे प्रातः 11.30 बजे आयोजित होने वाला सेमिनार कई प्रकार से विशेष एवं अद्वितीय होगा, जिसको कई विषय विशेषज्ञ एवं अनुभवी अधिकारी अपने अनुभव को प्रतिभागियों में बांटेंगे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now