सीएलजी सदस्यों की बैठक में सभी त्योहारों को शांति व सद्भावना से मनाने पर हुई चर्चा


सीएलजी सदस्यों की बैठक में सभी त्योहारों को शांति व सद्भावना से मनाने पर हुई चर्चा

बयाना 20 अगस्त। बयाना पुलिस कोतवाली में आज सीएलजी सदस्यों व महिला सखी समूह एवं पुलिस मित्र समूह आदि की सामूहिक बैठक हुई।
हालांकि इस बैठक में मात्र दर्जन भर लोग ही उपस्थित हो पाए थे। महिला सखी समूह व पुलिस मित्र समूह की उपस्थिति नगण्य रही। जिसका कारण कम्युनिकेशन का अभाव और इन बैठकों को लेकर पुलिस की ओर से केवल मात्र बैठक की खाना पूर्ति किए जाने और बैठक में सदस्यों की ओर से कानून व शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए दिए जाने वाले सुझावों पर कभी कोई कार्रवाई अमल नहीं लाए जाने से सदस्यों में व्याप्त असंतोष भी बताया है ‌। कई सदस्यों का यह भी कहना था की बैठक की सूचना एनवक्त पर दी जाती है।
यह बैठक पुलिस उपाधीक्षक व कोतवाली प्रभारी की मौजूदगी में होनी थी किंतु वह एन वक्त पर नहीं आ सके थे । ऐसी स्थिति में यह बैठक पुलिस उप निरीक्षक रामदीन शर्मा की मौजूदगी में हुई। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने बयाना कस्बे की बिगड़ी हुई यातायात व्यवस्था व दुर्घटनाओं को देखते हुए यहां ट्रैफिक पुलिस के आवश्यक इंतजाम किए जाने रात्रि के लिए होमगार्ड की गश्त की व्यवस्था कराए जाने, बयाना क्षेत्र में बड़े पैमाने पर होने वाले अवैध शराब जुआ सट्टा व अवैध खनन और स्टेट हाईवे पर यमदूत बने दौड़ते ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए विशेष अभियान चलाने तथा स्कूल व कॉलेज आने वाली छात्राओं पर छींटाकशी करने वाले मनचले छात्रों व युवकों के विरुद्ध ऑपरेशन मजनू अभियान चलाए जाने आदि सुझाव दिए गए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now