सीएलजी बैठक में कानून व्यवस्था को लेकर चर्चा
]
स्थानीय पुलिस थाने में पुलिस सीओ नीतिराज सिंह की अध्यक्षता में सीएलजी सदस्यों की बैठक हुई। जिसमें मुख्यरूप से आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कानून व्यवस्था पर चर्चा करते हुए नदबई पुलिस सीओ ने अपराध की रोकथाम के लिए आमजन को सहयोग करते हुए असामाजिक तत्वों को चिन्हिृत कर पुलिस को सूचना देने को कहा। बाद में सीएलजी सदस्यों ने मुख्य बाजार में जाम लगने व आए दिन चोरी की घटनाओं को लेकर रात्रि दौरान पुलिस गश्त बढ़ाने को कहा। जिस पर पुलिस सीओ नीतिराज सिंह ने रात्रिगश्त बढ़ाने का आश्वासन देते हुए घटनाओं पर अंकुश लगाने को कहा। साथ ही पुलिस सीओ ने सोशल मीडिया पर बदमाशों को फॉलो नही करने व झूटी अफवाहों को नजर अंदाज करते हुए पुलिस व प्रशासन का सहयोग करने का आहृवान किया।
जिस पर सीएलजी सदस्यों ने नदबई क्षेत्र में शांति व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन का हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। बैठक में नदबई नगर पालिकाध्यक्ष हरवती सिनसिनवार, थाना प्रभारी श्रवण पाठक, ब्राहृमण समाज अध्यक्ष अशोक उपाध्याय, पार्षद सजय रौतवार, दिलीप सिनसिनवार सहित जनप्रतिनिधी व सीएलजी सदस्य मौजूद रहे।