बजट पूर्व कार्मिक समस्याओं पर चर्चा सम्पन्न


बांसवाड़ा| राज्य के कर्मचारियों की विभिन्न मांगों समस्याओं को लेकर राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा, मुख्य सचिव श्री सुधांशु पंत,प्रमुख वित्त सचिव अरोरा जी एवं अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ भामस की बजट पूर्व चर्चा सम्पन्न हुई। बैठक में महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष अरविंद जी व्यास एवं प्रदेश महामंत्री राकेश जी शर्मा तथा प्रदेश संगठन मंत्री विजयसिंह धाकड़ सहित 18 पदाधिकारीयो ने भाग लेते हुए कर्मचारियों हितों की मांगे,सुझाव के साथ लिखित ज्ञापन प्रेषित कर अपना पक्ष रखा।

प्रदेशाध्यक्ष श्री अरविंद व्यास एवं प्रदेश महामंत्री श्री राकेश शर्मा ने बताया कि महासंघ ने एनपीएस के स्थान पर ओपीएस यथावत रखने,ग्रेज्युटी की सीमा 20 लाख के स्थान पर 25 लाख करने, 8,16,24,32 वर्ष पर चयनित वेतनमान व समयबद्ध पदोन्नति प्रदान करने तथा कर्मचारियों की अनिवार्य सेवानिवृत्ति का परिपत्र निकाल कर कार्यवाही करने तथा उसमें सत्यनिष्ठा शब्द जोड़कर कार्मिको में भय पैदा किया जा रहा है उसे दूर करने ,प्रबोधकों को पदोन्नति प्रदान करने के साथ पेंशनरों ,नर्सिंग कार्मिको व पशुपालन विभाग के कार्मिकों की समस्याओं के निराकरण करने की मांग की ।जिस पर मुख्यमंत्री महोदय ने समस्त वित्तीय एवं ग़ैरवित्तीय मांगो का समाधान करने का आश्वासन दिया। बैठक में अनुराधा शर्मा कोषाध्यक्ष सरोज यादव संयुक्त मंत्री,श्यामसुंदर शर्मा प्रदेशयाध्यक्ष प्रथम व द्वितीय,सम्पतसिंह व अरुणा शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष राशिस राष्ट्रीय,रामवीर सोंलकी प्रदेशाध्यक्ष राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन नवाबसिंह व पीयूष पंडित मंत्री पशु चिकित्सालय शिक्षक संघ,हीरालाल प्रदेश महामंत्री सहायक कर्मचारी परिषद सांवरमल जाट प्रदेशाध्यक्ष राजस्थान लेखा परिषद के साथ चित्तौड़गढ़ से ईश्वरलाल पूर्बिया तथा उद्यमसिंह राजपूत उपस्थित थे। उक्त जानकारी महासंघ प्रदेश मीडिया संयोजक आशीष त्रिवेदी ने दी।

यह भी पढ़ें :  छात्राओं को दिया आत्मरक्षा प्रशिक्षण


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now