सवाई माधोपुर 26 फरवरी। विश्व हिन्दू परिषद की औपचारिक बैठक सवाई माधोपुर में सम्पन्न हुई।
जिला मंत्री बलराम गुर्जर ने बताया कि बैठक में प्रान्त मंत्री राधेश्याम गौतम, बजरंग दल प्रान्त सह संयोजक परमवीर, विभाग संघठन मंत्री विष्णु, विभाग मातृशक्ति संयोजिका दीपिका सिंह, जिला संयोजिका कौशल्या कुमावत, प्रचारक नरेश, सह जिला मंत्री संत कुमार, बजरंग दल संयोजक प्रमोद पालीवाल, अनीता गर्ग आदि उपस्थिति रहे। बैठक में आगामी दिनों में आयोजित होने वाले अभ्यास वर्ग पर चर्चा की गई।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।