विहिप की बैठक में अभ्यास वर्ग पर चर्चा


सवाई माधोपुर 26 फरवरी। विश्व हिन्दू परिषद की औपचारिक बैठक सवाई माधोपुर में सम्पन्न हुई।
जिला मंत्री बलराम गुर्जर ने बताया कि बैठक में प्रान्त मंत्री राधेश्याम गौतम, बजरंग दल प्रान्त सह संयोजक परमवीर, विभाग संघठन मंत्री विष्णु, विभाग मातृशक्ति संयोजिका दीपिका सिंह, जिला संयोजिका कौशल्या कुमावत, प्रचारक नरेश, सह जिला मंत्री संत कुमार, बजरंग दल संयोजक प्रमोद पालीवाल, अनीता गर्ग आदि उपस्थिति रहे। बैठक में आगामी दिनों में आयोजित होने वाले अभ्यास वर्ग पर चर्चा की गई।


यह भी पढ़ें :  गोल्ड मेडलिस्ट बेटी अश्विनी विश्नोई का सम्मान
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now