होली मिलन समारोह की तैयारी पर चर्चा


डीग 11 मार्च |मंगलवार को तहसील जनूथर में भाजपा मंडल जनूथर के कार्यकर्ताओं की बैठक मंडल अध्यक्ष गोपेश कुमार शर्मा की अध्यक्षता एवं जिला उपाध्यक्ष सतीश बंसल के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुई।
इस दौरान बैठक में बैठक में आगामी 14 मार्च दोपहर 2:00 बजे शुभम मैरिज गार्डन जनूथर में गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम के मुख्यातिथ्य में होने वाले होली मिलन समारोह की रूपरेखाओं पर विस्तार से चर्चा की एवं कार्यक्रम तयकर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी। बैठक में मंडल की कार्य योजना बनाकर गारौली, दांतलौठी, जाटोली, देशवाल नगला,नाहरौली, मोरोली, मवई ,बडेसरा, शीशवाड़ा ,जनूथर के बूथों पर बी एल ए नियुक्त करने पर विस्तार से चर्चा की। बैठक में परभाती लाल, बीरीसिंह चौधरी,जवाहर सिंह, मंडल महामंत्री महेश उपमन, चंद्रभान सेन, भुल्लन सिंह, लाखन पहलवान, प्रताप हवलदार, ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष हरिकृष्ण लवानिया , मदन सिंह, लाला पंडित मौजूद रहे ।


यह भी पढ़ें :  स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय कांटिया के गृह क्षेत्र का नामकरण हुआ
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now