शिक्षक संघ की बैठक में विभिन्न मांगों व समस्याओं पर चर्चा


शिक्षक संघ की बैठक में विभिन्न मांगों व समस्याओं पर चर्चा

बयाना 06 जुलाई। राजस्थान शिक्षक संघ के सियाराम गुट की तहसील इकाई की बैठक संघ के तहसील अध्यक्ष विशम्भर मीणा की अध्यक्षता में हुई। जिसमें शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं व मांगों के समाधान सहित अन्य मुद्दों को लेकर भी विस्तार से चर्चा की। बैठक के आरंभ में बयाना व नगर में अलग अलग सडक दुर्घटनाओं में अपनी जान गंवाने वाले शिक्षक सुरेश जाटव व खलील अहमद के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजली अर्पित की गई और सडक दुर्घटनाओं की रोकथाम के प्रभावी उपाए किए जाने तथा लापरवाह वाहन चालकों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर सख्त कार्यवाही किए जाने की मांग की गई। बैठक में शिक्षकों की बकाया डीपीसी को शीर्घ लागू करने एवं महंगाई राहत शिविरों में ड्यूटी देने वाले शिक्षकों को उपार्जित अवकाश का लाभ देने व शिक्षकों की अन्य समस्याओं का भी शीघ्र समाधान करने की मांग करते हुए संघ का सदस्यता अभियान चलाने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष बदनसिंह मीणा व सदस्य त्रिलोक चंद उपाध्याय जिला मंत्री अशोक शर्मा तहसील मंत्री बहादुरसिंह, वरिष्ठ सदस्य, पुरषोत्तम पाराशर, अशोक भारद्वाज व मुकेश मीणा सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now