नदबई, 23 मार्च। होली त्यौहार को देखते हुए पुलिस सीओ पूनम भरगड़ व प्रशिक्षु आईपीएस हेमंत कलाल ने पुलिस थाना परिसर में सीएलजी सदस्य सहित नगर पालिका जनप्रतिनिधी, महिला सखी संगठन व व्यापारिक संगठन पदाधिकारियों की बैठक ली। साथ ही अफवाहों को नजर अंदाज कर आपसी सौहार्द के बीच होली त्यौहार मनाने व शांति व्यवस्था में पुलिस व प्रशासन का सहयोग करने को कहा। बाद में सीएलजी सदस्यों ने शांति व्यवस्था के लिए पुलिस व प्रशासन का हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया।
इससे पहले सीएलजी सदस्यों ने मुख्य बाजार में जाम लगने, शहरी क्षेत्र में जगह-जगह अवैध शराब की बिक्री होने का आरोप लगाते हुए रात्रि दौरान पुलिस गश्त बढ़ाने को कहा। जिस पर पुलिस सीओ पूनम भरगड़ ने रात्रिगश्त बढ़ाते हुए असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने व अपराधिक गतिविधियों को रोकने का आश्वासन दिया। जबकि, प्रशिक्षु आईपीएस हेमंत कलाल ने मुख्य बाजार में सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए जागरुक करते हुए व्यापारियों को सहयोग करने को कहा। जिस पर नगर पालिकाध्यक्ष हरवती सिनसिनवार ने आचार संहिता के बाद नगर पालिका के सहयोग से मुख्य बाजार में चिन्हिृत प्वांट पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का आश्वासन दिया। बैठक में नगर पालिका उपाध्यक्ष अशोक पुष्पा उपाध्याय, कृषि मंडी व्यापार संघ अध्यक्ष शिवदयाल गोयल, अग्रवाल समाज अध्यक्ष फूलचंद गर्ग, पार्षद हरीश कटारा, शिवराम शर्मा, संजय रौतवार, पूर्व सरपंच भजन खींची, दिलीप सिनसिनवार, त्रिलोक शास्त्री, व्यापार महासंघ जिला उपाध्यक्ष सुभाष जिंदल, अनिल गर्ग, कुंवर नम्बरदार मौजूद रहे।