सीएलजी बैठक में शांति व्यवस्था को लेकर चर्चा


नदबई। लोकसभा चुनाव व आगामी त्यौहारों पर शांति व्यवस्था को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकल्याण मीणा के नेतृत्व में पुलिस अधिकारी व सीआरपीएफ के जवानों ने कस्बे के मुख्य बाजार में फ्लैग मार्च करते हुए मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर मतदाताओं को जागरुक करते हुए भयमुक्त होकर अधिक से अधिक मतदान करने को कहा। जबकि, पुलिस सीओ पूनम भरगड़ ने पंचायत समिति सभागार में सीएलजी सदस्यों की बैठक लेते हुए लोकसभा चुनाव व आगामी त्यौहार पर शांति व्यवस्था में सहयोग करने को कहा।
बैठक में अधिकारियों ने मतदान दौरान शांति व्यवस्था रखते हुए पुलिस प्रशासन का सहयोग करने को कहा। बाद में पुलिस सीओ ने असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन देते हुए अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान करने का संकल्प दिलाया। बैठक में प्रशिक्षु आईपीएस हेमंत कलाल, पार्षद संजय रौतवार, हरिया दलाल, जगदीश मेहन्दीरत्ता, मोहित जैन, तारा लवानिया, लालाराम गुर्जर, मुकेश अग्रवाल, विष्णु शर्मा, सत्येन्द्र सिंह बहरामदा सहित पुलिस अधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।

 


यह भी पढ़ें :  पंचायती राज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ ब्लॉक चौथ का बरवाड़ा की कार्यकारिणी का गठन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now