राष्ट्रीय लोक अदालत में राजीनामा से 28035 प्रकरणों का निस्तारण कर दो करोड रूपये से अधिक के अवार्ड पारित किये गये
गंगापुर सिटी। 9 सितम्बर 2023। माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सवाई माधोपुर के निर्देशानुसार तालुका विधिक सेवा समिति, गंगापुर सिटी के तत्वाधान में शनिवार को इस साल की तृतीय राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। लोक अदालत में आपसी सहमति से प्रकरणों के निस्तारण के लिए तालुका गंगापुर सिटी में कुल 02 बैंचों का गठन किया। राष्ट्रीय लोक अदालत में अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति, गंगापुर सिटी श्री प्रमोद कुमार शर्मा ने बताया कि लोक अदालत विवादों को निपटाने का वैकल्पिक साधन है, जहां विवादों का आपसी सहमति से निपटारा किया जाता है। यह कम समय में विवादों को निपटाने के लिए एक आसान और अनौपचारिक प्रक्रिया है। इस अवसर पर न्यायाधिकारी ग्राम न्यायालय, गंगापुर सिटी श्रीमती नेहा वर्मा, उपजिला कलेक्टर गंगापुर सिटी श्री केशव कुमार मीना, पैनल अधिवकता श्री गोविन्द प्रसाद कटारा ने लोक अदालत में समझाईश कर प्रकरणों का निस्तारण किया। इस दौरान बडी संख्या में पक्षकार, अधिवक्तागण बैंको के अधिकारीगण व राजस्व न्यायालयों के अधिकारीगण व कर्मचारीगण मौजूद रहे।
लोक अदालत में सभी बैंचों के द्वारा कुल 28035 प्रकरणों का निस्तारण लोक अदालत में किया गया, इनमें दो करोड रूपये से अधिक के अवार्ड पारित किये गये । दिन भर चली लोक अदालत के दौरान बैच संख्या 01 के द्वारा अपर जिला एवं सैशन न्यायाधीश संख्या एक के 58 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इसी बैंच के द्वारा अपर जिला एवं सैशन न्यायाधीश संख्या 02 के 15 प्रकरणों का निस्तारण किया गया, इसी बैंच के द्वारा अति. वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गंगापुर सिटी के 129.लंबित प्रकरणों का निस्तारण किया गया प्री-लिटीगेशन स्तर के मामलांे में 93 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
बैंच संख्या 02 के द्वारा सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट गंगापुर सिटी. 69 लंबित प्रकरणों का निस्तारण किया गया, अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या 1 गंगापुर सिटी 32 .लंबित प्रकरणों का निस्तारण किया गया, अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या 2 गंगापुर सिटी 37 .लंबित प्रकरणों का निस्तारण किया गया तथा राजस्व प्रकरणों के 27572..प्रकरणों का निस्तारण किया गया एक कुल दो करोड रूपये से अधिक राशी के अवार्ड पारित किये गये।