राष्ट्रीय लोक अदालत में राजीनामा से 31493 प्रकरणों का निस्तारण

Support us By Sharing

राष्ट्रीय लोक अदालत में राजीनामा से 31493 प्रकरणों का निस्तारण

गंगापुर सिटी 10 दिसम्बर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सवाई माधोपुर के निर्देशानुसार तालुका विधिक सेवा समिति, गंगापुर सिटी के तत्वाधान में शनिवार को इस साल की चतुर्थ राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। लोक अदालत में आपसी सहमति से प्रकरणों के निस्तारण के लिए तालुका गंगापुर सिटी में कुल 2 बैंचों का गठन किया।
राष्ट्रीय लोक अदालत में अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति, गंगापुर सिटी श्रीमती अनिता चैधरी ने बताया कि लोक अदालत विवादों को निपटाने का वैकल्पिक साधन है, जहां विवादों का आपसी सहमति से निपटारा किया जाता है। यह कम समय में विवादों को निपटाने के लिए एक आसान और अनौपचारिक प्रक्रिया है। राष्ट्रीय लोक अदालत सभी दीवानी मामलों, वैवाहिक विवाद, भूमि विवाद, बंटवारे या संपति विवाद श्रम विवाद आदि गैर आपराधिक मामलों का निपटारा करती है तथा राष्ट्रीय लोक अदालत में राजस्व प्रकरणों को भी शामिल किया गया है।
तालुका विधिक सेवा समिति गंगापुर सिटी श्रीमती अनिता चैधरी ने बताया कि तालुका में राष्ट्रीय लोक अदालत में 31493 से अधिक प्रकरणों का निस्तारण कर एक करोड पिच्चायसी लाख पिच्यानवे हजार छ सो तेरह रूपये के अवार्ड पारित किये गए। लोक अदालत में न्यायाधिकारी ग्राम न्यायालय गंगापुर सिटी श्रीमती नेहा वर्मा, उपजिला कलेक्टर गंगापुर सिटी राधेश्याम मीना, सदस्य पैनल अधिवक्ता संतोष कुमार व समस्त बैंक, बिजली विभाग, टेलिफोन विभाग के प्रतिनिधि उपस्थित हुए।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!