Advertisement

राष्ट्रीय लोक अदालत में आपसी राजीनामा से प्रकरणों का निस्तारण

राष्ट्रीय लोक अदालत में आपसी राजीनामा से प्रकरणों का निस्तारण

नदबई, 22 दिसम्बर।यहां एसीजेएम न्यायालय में रविवार को तालुका विधिक सेवा समिति की ओर से राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हुआ। जिसमें एसीजेएम सुभाषचंद कोटिया ने आपसी राजीनामा से करीब 227 प्रकरणों का निस्तारण किया। इससे पहले एसीजेएम सुभाषचंद कोटिया ने राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में बताते हुए अधिवक्ताओं का सहयोग करने को कहा। बाद में एसीजेएम ने 113 फौजदारी, भरण पोषण के 11, चैक अनादरण के पांच, दीवानी के सात व प्रीलिटिगेशन 44 के प्रकरणों का निस्तारण किया। इस दौरान तहसीलदार कैलाश गौतम, सदस्य नरेन्द्र उपाध्याय, रिषीराज देशवाल, स्टेनो दीपक कुमार, रीडर कृष्णगोपाल लवानिया, सूर्यप्रकाश, नवीन शर्मा, प्रकाशचंद आदि मौजूद रहे।


error: Content is protected !!