बौंली, बामनवास।राज राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के तत्वाधान में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया तालुका विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष श्री विकास नेहरा तालुका विधिक सेवा समिति के सदस्य अनिल कुमार शर्मा अधिवक्ता पैनल, सहायक अभियोजन अधिकारी राजेश कुमावत, महेश बरबड़, जालम सिंह, जितेंद्र गुर्जर, दीनदयाल, गुलकेश, राजेश, पुखराज, पप्पू आदि कर्मचारी एवं बैंक के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे राष्ट्रीय लोक अदालत में फौजदारी प्रकरण 154 सिविल 5 प्रकरण एवं 138 एन आई एक्ट बैंक के अवार्ड सहित 103 मुकदमों में 11231619 रुपए के अवार्ड पारित किए गए

1996 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 1996 से दैनिक भास्कर में बौंली, बामनवास एवं सन 2000 में दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ गंगापुर सिटी। 2003 से पंजाब केसरी और वर्तमान में राष्ट्रदूत। अनेकों चैनल व अखबारों में कार्यरत हैं। आवाज आपकी न्यूज पोर्टल में पत्रकार हैं।