राष्ट्रीय लोक अदालत में अनेको प्रकरणों का निस्तारण


 बौंली, बामनवास।राज राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के तत्वाधान में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया तालुका विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष श्री विकास नेहरा तालुका विधिक सेवा समिति के सदस्य अनिल कुमार शर्मा अधिवक्ता पैनल, सहायक अभियोजन अधिकारी राजेश कुमावत, महेश बरबड़, जालम सिंह, जितेंद्र गुर्जर, दीनदयाल, गुलकेश, राजेश, पुखराज, पप्पू आदि कर्मचारी एवं बैंक के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे राष्ट्रीय लोक अदालत में फौजदारी प्रकरण 154 सिविल 5 प्रकरण एवं 138 एन आई एक्ट बैंक के अवार्ड सहित 103 मुकदमों में 11231619 रुपए के अवार्ड पारित किए गए


यह भी पढ़ें :  सगतपुरिया श्याम मन्दिर में गरूड़ भगवान की स्थापना
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now