डीग 28 सितंबर – तालुका विधिक सेवा समिति डीग के अध्यक्ष अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सरोज मीना की अध्यक्षता में कोर्ट परिसर डीग में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।
इस दौरान लोक अदालत में विभिन्न प्रकार के कुल 347 प्रकरण रखे गए। जिनमें से 114 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार शनिवार को न्यायालय परिसर डीग में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।
इस दौरान प्रथम बेंच में अध्यक्ष अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश डीग सरोज मीना एवं सदस्य एडवोकेट प्रवीण चौधरी एवं द्वितीय बेंच में अध्यक्ष अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट डीग सीमा हुड्डा एवं सदस्य तहसीलदार डीग जुगिता मीणा एवं सदस्य एडवोकेट राकेश खंडेलवाल रहे।
राष्ट्रीय लोक अदालत में सिविल प्रकृति के मामले, पारिवारिक मामले, चेक अनादरण से संबंधित मामले, रेवेन्यू प्रकृति के मामले, क्लेम संबंधित मामले, बैंक से संबंधित मामले,प्री -लिटिगेशन से संबंधित मामले,लघु प्रकृति के अपराधिक मामले रखे गए जिनका निस्तारण पारस्परिक राजीनामा एवं सहमति द्वारा किया गया।
प्रथम बेंच में कुल 108 प्रकरण रखे गए जिनमें से 7 पारिवारिक,2 सिविल,1बालको की अभिरक्षा एवं 4 एम.ए.सीटी प्रकरणों का निस्तारण किया गया। क्लेम प्रकरणों में कुल 22 लाख 75 हजार रुपया के अवार्ड पारित किए गए। द्वितीय बेंच में विभिन्न प्रकार के 239 प्रकरण रखे गए। जिनमें से 61फौजदारी, 18 चेक अनादरण 2 सिविल,19भरण पोषण के प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इसके अलावा अलग-अलग बैंकों के 321प्री लिटिगेशन के मामले रखे गए जिसमें 11 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
जिससे बैंकों को 14लाख 28 हजार 678 रुपए की रिकवरी हुई ।इसके अलावा जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के 552 प्रकरण रखे गए ।जिसमें 3 प्रकरणों का निस्तारण करते हुए 19852 रुपए की राशि प्राप्त की।इस अवसर पर पैनल अधिवक्ता राजेंद्र शर्मा, रमाकांत शर्मा, गोपाल परमार, आनंद प्रकाश पटेल, रीडर जितेंद्र सिंह, राकेश जैन, राजेंद्र शर्मा, शेर सिंह पांडे,तरुण शर्मा, सोनवीर, भावना, सचिव कोमल सिंगल, हरिओम, लोकेंद्र सिंह, बाबू सिंह आदि न्यायिक कर्मचारी गण उपस्थित रहे।