मंदिर की अचल संपत्ति पर पुजारी जमा रहा अपना अधिकार
ग्रामीणों ने पुजारी के खिलाफ किया विरोध
वैर|थाना इलाके के गांव गोठरा में मंदिर के पुजारी द्वारा मंदिर एवं मंदिर की जमीन पर कब्जा करने एवं ग्रामीणों द्वारा विरोध करने का मामला सामने आया है ग्रामीणों ने बताया कि गांव में बरसों पहले एक नरसिंह भगवान का मंदिर है जिसके नाम से करीब 23 बीघा जमीन है, ग्रामीणों ने मंदिर की पूजा पाठ एवं देखरेख के लिए 20 वर्ष पहले एक पुजारी रखा था और मंदिर के 23 बीघा जमीन को पुजारी को भरण पोषण के लिए दे दिया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि बर्षो पहले से मंदिर में नरसिंह भगवान की मूर्ति स्थापित थी,जो कि पुजारी ने धोखाधड़ी करके उक्त मंदिर से नरसिंह भगवान की मूर्ति गायब कर दी और मंदिर एवं मंदिर के नाम लगभग 23 बीघा जमीन को अपने अधीन करने की कोशिश में लगा हुआ है वही ग्रामीणों द्वारा कुछ दिन पहले सामूहिक रूप से धार्मिक कार्यक्रम किया गया जिसकी बचत राशि करीब 2 लाख रूपये को ग्रामीणों द्वारा मंदिर के विकास कार्यों में लगाने का संकल्प किया लेकिन पुजारी द्वारा मंदिर के विकास कार्य में लगाने से इंकार किया गया औऱ पुजारी द्वारा गांव के प्रमुख व्यक्तियों को पाबंद भी कर दिया गया लेकिन समस्त ग्राम वासियों ने पुजारी के इस कृत्य का विरोध किया।
इनका कहना है
गांव गोठरा में मंदिर को लेकर पुजारी एवं ग्रामीणों में विरोध का मामला सामने आया है जिसको लेकर दोनों पक्षों को प्रशासन की तरफ से समझाइश की जा रही है। विवाद को शांत करने के लिए मामले की जांच की जा रही है। एवं अपराध के खिलाफ जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।