अक्षत, चित्र व पत्रक वितरण किया
बौंली, बामनवास। श्रद्धा ओम त्रिवेदी। सवाई माधोपुर जिले के उपखंड बोली के ग्राम पंचायत लाखनपुर में अयोध्या से पूजित अक्षत,राममंदिर चित्र , व पत्रक वितरण का कार्य एक जनवरी से भगवान नृसिंह जी के मंदिर से प्रारंभ किया गया था जिसमे ग्राम पंचायत के सभी गांवों लाखनपुर, खोहरी, गोल, खेड़ा रतनपुरा, डूंगरी व गोठड़ा में घर-घर जाकर के वितरित कर दिया गया है। ग्राम पंचायत के सभी गांवों में अक्षत वितरण का कार्य पूर्ण कर दिया है और अब आगामी 21जनवरी को भव्य कलश यात्रा खोहरी के शिवालय से प्रारंभ कर नगर परिक्रमा की जाएगी 21जनवरी को रामचरित मानस के पाठ किए जायेंगे।और 22जनवरी को पोसबाड़ा की प्रसादी खेड़ाखूटी बालाजी के वितरित की जाएगी ।राममंदिर अयोध्या की प्राणप्रतिष्ठा को दीपावली की तरह भव्यरूप में मनाया जायेगा। अक्षत वितरण कार्यक्रम में सहयोग करने वाले, रामभक्त शंभू दयाल शर्मा, महेंद्र सिंह राठौड़, शिवराम गुर्जर,अनिल सोनी ,अंकित सैनी ,दिनेश चंद शास्त्री, सूरजमल वैष्णव, पप्पू लाल शर्मा, श्याम लाल शर्मा, कपिल जागिड़ जीतराज गुर्जर, पदम चंद जैन राजेश जैन , दीपक शास्त्री ,दिनेश शर्मा, हनुमान सिंह,आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

1996 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 1996 से दैनिक भास्कर में बौंली, बामनवास एवं सन 2000 में दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ गंगापुर सिटी। 2003 से पंजाब केसरी और वर्तमान में राष्ट्रदूत। अनेकों चैनल व अखबारों में कार्यरत हैं। आवाज आपकी न्यूज पोर्टल में पत्रकार हैं।