कुशलगढ़ के पास में निवासरत झुगी झोपड़ियों में जाकर भोजन पैकेट, तिल,गुड वितरित किए


कुशलगढ़| अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ईकाई कुशलगढ़ द्वारा दान-पुण्य के महापर्व मकर संक्रांति के अवसर पर सेवा बस्ती,मोर नदी,कुशलगढ़ के पास में निवासरत झुगी झोपड़ियों में जाकर भोजन पैकेट, तिल,गुड वितरित किए, इस अवसर पर जिला संयोजक कांतिलाल गरासिया ने सभी बस्ती वासियों को मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं दी और विद्यार्थी परिषद छात्र संगठन का परिचय कराया ,विधार्थी परिषद छात्र हितों के साथ-साथ समाज हित, राष्ट्र हितों को व रचनात्मक कार्यों को करता आया है ,और समाज के हर वर्ग के लिए सोचता है झुगी झोपड़ियों में रहने वाले समाज के प्रति भी सकारात्मक दृष्टिकोण रखता है। इस अवसर पर विद्यार्थी परिषद के तहसील संयोजक राकेश डामोर,तहसील छात्रावास प्रमुख संग्रामसिंह डामोर, नगर सह मंत्री अर्जुन ताबियार,ईश्वरलाल कटारा , विकेश मईडा,अल्पेश डामोर, मनीष डिंडोर, नरेश वडखिया उपस्थित रहे।


यह भी पढ़ें :  सूरौठ में रक्तदान शिविर आयोजित, 21 लोगों ने किया ब्लड डोनेट
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now