इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना के तहत लाभार्थी को वितरित किए
1 हजार 469 स्मार्ट फोन
सवाई माधोपुर, 29 अगस्त। राज्य सरकार द्वारा इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना के तहत प्रथम चरण में चिरंजीवी परिवार की महिलाओं एवं कक्षा 9 से उच्च शिक्षा में अध्ययनरत छात्राएं को निःशुल्क स्मार्ट फोन वितरित किए जा रहा है।
प्रशिक्षु सहायक कलक्टर यशार्थ शेखर ने मंगलवार को स्वामी विवेकानन्द मॉडल विद्यालय खण्डार में आयोजित इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना कैंप का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को जांचा। निरीक्षण के दौरान उन्होंने फोन प्रदाता सेवा कंपनी के प्रतिनधियों को फोन की पर्याप्त मात्रा में आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने योजना के पात्र लाभार्थियों स्मार्ट फोन भी वितरित किए।
सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के संयुक्त निदेशक पंकज मीना ने बताया कि इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना के तहत कैम्प के सत्रहवे दिन 1 हजार 469 महिला लाभार्थियों को स्मार्ट फोन वितरित किए गए जिसमें जिला मुख्यालय पर महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय साहूनगर सवाई माधोपुर में आयोजित शिविर में 195, शहर स्थित अंबेडकर भवन सवाई माधोपुर में आयोजित शिवर में 168, राजकीय महाविद्यालय गंगापुर सिटी में आयोजित शिविर में 121,मीना धर्मशाला नगर परिषद के पास गंगापुर सिटी में आयोजित शिविर में 104,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पट्टी खुर्द बामनवास में आयोजित शिविर में 208, स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल विद्यालय बौंली में आयोजित शिविर में 197, स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल प्राथमिक विद्यालय भवन खंडार में आयोजित शिविर में 155, राजकीय सीनियर सैकेण्डरी विद्यालय चौथ का बरवाड़ा में आयोजित शिविर में 195 एवं महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय मलारना डूंगर में आयोजित शिविर में 126 महिला लाभार्थियों को स्मार्ट फोन मय इन्टरनेट कनेक्टिविटी के वितरित किए गए।
आज यहां लगेंगे शिविर:- सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के संयुक्त निदेशक ने बताया कि इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना के तहत गुरुवार को जिला मुख्यालय पर महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय साहूनगर में ग्राम पंचायत जटवाड़ा कलाँ के 176 चयनित लाभार्थियों तथा अंबेडकर भवन सवाई माधोपुर में वार्ड 27 के 97 चयनित लाभार्थियों, राजकीय महाविद्यालय गंगापुर सिटी में ग्राम पंचायत उदेई खुर्द के 169 चयनित लाभार्थियों एवं मीना धर्मशाला नगर परिषद के पास गंगापुर सिटी में वार्ड 15 व 16 के 112 चयनित लाभार्थियों, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पट्टी खुर्द बामनवास में ग्राम पंचायत रिवाली के 231 लाभार्थियों, स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल विद्यालय बौंली में ग्राम पंचायत मोरान के 220 लाभार्थियों को, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय मलारना डूंगर में ग्राम पंचायत कुंडली नदी व मलारना चौड के 200 लाभार्थियों को, स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल प्राथमिक विद्यालय भवन खंडार में ग्राम पंचायत कुरेडी के 150 लाभार्थियों एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चौथ का बरवाड़ा में ग्राम पंचायत भगवतगढ़ के 172 लाभार्थियों को आमंत्रित कर शिविर लगाए जाएंगे।

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.