छात्राओं को साइकिल वितरण


छात्राओं को साइकिल वितरण

बौंली, बामनवास। श्रद्धा ओम त्रिवेदी। क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बड़ागांव सरवर में शुक्रवार को राजस्थान सरकार द्वारा बालिकाओं को प्रोत्साहन हेतु कक्षा नवी एवं दसवीं की करीब 29 छात्राओं को साइकिल वितरण की गई। साइकिल वितरण कार्यक्रम के दौरान बड़ागांव सरवर ग्राम पंचायत के वार्ड मेंबर हंसराज गुर्जर, प्रधानाचार्य रामस्वरूप रेगर, व्याख्याता मुकेश गुर्जर, साइकिल वितरण प्रभारी कनक लता कुर्मी, बबीता रॉयल, कमलेश मेहरा, शिवराज मीणा, सत्यनारायण राजावत, विजय सिंह पूनिया, सुलोचना बायल, पूजा सैनी, गीता पाटीदार, हेमराज दीक्षित एवं संतरा गुर्जर सहित विद्यालय के सभी अध्यापक व अध्यापिकाएं उपस्थित थी।


यह भी पढ़ें :  गांव खटनावली में पाटोरपोश धराशाही, दो बालिकाएं दबकर घायल अस्पताल में भर्ती
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now