प्रयागराज। बुधवार को स्थानीय ए.एम.ए. हॉल, म्योहाल चौराहा-प्रयागराज में उ.प्र. खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड-प्रयागराज एवं उ.प्र. माटी कला बोर्ड-प्रयागराज के तत्वावधान में मुख्य अतिथि राकेश सचान मंत्री (सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग विभाग उ.प्र. सरकार) के द्वारा माटीकला से संबन्धित प्रजापति समाज के परम्परागत कारिगरों को विद्युत चालित चाक एंव अन्य को दोना पत्तल मेकिंग मशीन का निःशुल्क वितरण किया गया।
कार्यक्रम में खादी और ग्रामोद्योग एवं सतत् स्वरोजगार प्रोत्साहन नीति के अन्तर्गत प्रत्येक ब्लाक खण्ड के दो ग्राम प्रधान जिन्होंने अपने ग्राम पंचायतों अधिक से अधिक उद्योगों की स्थापना करवाये है के मा. प्रधानों को पुरस्कार स्वरूप (2000.00 दो हजार रू मात्र) एवं अंगवस्त्र एवं प्रशस्ति पर प्रदान किया गया। इस अवसर पर जिला/परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी-प्रयागराज द्वारा विभागीय योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए योजनाओं का लाभ उटाने हेतु प्रेरित किया इस अवसर राकेश मोहन गुप्त, सुनील कुमार, मो. अजहरूद्दीन, अमित कुमार, ओ.पी. मौर्य, राजेश पाण्डेय,आशीष यादव व दिनेश कुमार दुबे आदि उपस्थित रहे।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।