गंगापुर सिटी। राजस्थान। जन-जन की आस्था के केंद्र हिंदू समाज की आराध्य भगवान श्री राम की अयोध्या में हुई प्राण प्रतिष्ठा के 1 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में एवं नव वर्ष 2025 की शुभकामनाओं का कैलेंडर टोंक सवाई माधोपुर के निवर्तमान सांसद सुखबीर जौनपुरिया की ओर से टोंक एवं सवाई माधोपुर दोनों जिलों के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में कैलेंडरों का वितरण करवाया जा रहा है उसी कड़ी में रविवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने गंगापुर सिटी के किरण पैलेस में चल रही राम कथा में पहुंच करके भगवान राम ,सीता लक्ष्मण की सजीव झांकिया से विमोचन करवाया उसके बाद में हजारों की संख्या में प्रसादी लेने आए भक्तगणों को कैलेंडरों का वितरण किया भाजपा युवा नेता दर्शन सिंह गुर्जर ने बताया कि भाजपा कार्यकर्ता की अलग-अलग टोली बनाकर के गंगापुर शहर के उदेई मोड, नहर रोड, सैनिक नगर पटेल नगर चौक वाले बालाजी खरी बाजार चौपड़ बाजार घास मंडी पटवा बाजार इंदिरा मार्केट खरी बाजार होते हुए मुख्य बाजारों में एक-एक दुकान पर पहुंचकर व्यापारी एवं आमजन ग्राहकों को शुभकामनाएं देते हुए कैलेंडरों का वितरण किया स सम्मान सभी ने स्वीकार किया और आम जनता एवं हिंदूवादी संगठनों के लोगों ने भी जौनपुरिया की इस पहल की सराहना करते वह कहां की धर्म की जड़ सदा हरी है आमजन के बीच रहने वाला एवं सेवा करने वाले नेता हमेशा जनता के दिल में रहता है उसके पश्चात मिर्ज़ापुर,उघाडमल बालाजी, जयपुर रोड, थली एवं बामनवास विधानसभा क्षेत्र के कोयला पिपलाई खेड़ली नागरहेड़ा डाबर में भी रविवार को कैलेंडरों का वितरण किया और सभी से राम श्याम की युवा नेता दर्शन सिंह गुर्जर ने बताया कि निवर्तमान सांसद जौनापुरिया जी की ओर से करीब एक लाख कैलेंडर बनवाए गए हैं जो पूरे दोनों जिलों में वितरण किया जा यह अभियान पिछले 1 सप्ताह से चल रहा है टोंक जिला में वितरण हो चुका है अब सवाई माधोपुर जिले में शुरुआत हो चुकी है गांव-गांव ढाणी ढाणी में पहुंचकर के सभी लोगों को कैलेंडर वितरित किए जाएंगे अलग-अलग टीम एवं टोली लगी हुई है आमजन एवं लोगों के बीच जय श्री राम के नारे लगाते हुए कैलेंडर का वितरण किया जा रहा है।
कैलेंडर की विशेषता.
कैलेंडर में 12 महीना के साथ ही प्रमुख त्योहारों का वितरण के साथ ही सबसे आकर्षक भगवान सीताराम लक्ष्मण और हनुमान जी कबाब दरबार एवं अयोध्या की प्राण प्रतिष्ठा की मूर्ति मनमोहक तस्वीर सबको मोहित कर रही है उसके साथ ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ओर से किसान सम्मन निधि को 6000 से बढ़कर 8000 साथ ही करोड़ों गैस धारकों को 450 रुपए में घरेलू गैस सिलैंडर, वरिष्ठ नागरिकों की पेंशन डेढ़ सौ रुपए बढोतरी एवं अनेकों जनकल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख है।