जाजू ट्रस्ट द्वारा शाहपुरा स्काउट्स व अन्य को गौरेया संरक्षण के लिए घोंसलों का वितरण

Support us By Sharing

बढ़ते शहरीकरण और फैलते तारों के जाल में गौरेया संरक्षण जरूरी-बाबूलाल जाजू

शाहपुरा। पेसवानी। शाहपुरा में पीपुल फॉर एनिमल के तत्वावधान में श्रीमती अयोध्या बालूराम जाजू ट्रस्ट की ओर से गौरेया संरक्षण के लिए घोंसलों का वितरण किया। पीएफए के प्रदेश प्रभारी बाबूलाल जाजू की मौजूदगी में आयोजित समारोह में शाहपुरा कलेक्टर टीकम चंद बोहरा ने घोंसला वितरण अभियान का शुभारंभ किया। इस मौके पर स्काउट गाइड के मंडल प्रतिनिधि रामेश्वरलाल धाकड़ एवं जीव दया सेवा समिति के संयोजक अत्तू खां कायमखानी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में लोगों व स्काउट्स को गौरेया घोंसला निशुल्क दिया। कार्यक्रम में सभी को संकल्प भी दिलाया कि वह पक्षियों को दाना पानी देने की जिम्मेदारी हमेशा निभाएंगे।
कलेक्टर बोहरा ने स्काउट्स से संरक्षण के लिए काम करने का आह्वान किया। बोहरा ने गौरेया संरक्षण के लिए जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत बताते हुए कहा कि संरक्षण के अभाव में गौरेया पक्षी गायब हो गई है, इसलिए इसके लिए संरक्षण अभियान चलाने की जरूरत है।
पीएफए के प्रदेश प्रभारी बाबूलाल जाजू ने कहा कि बड़े पेड़ों की कमी के साथ ही बढ़ते शहरीकरण और फैलते तारों के जाल और मोबाइल टॉवर के बढ़ने से प्रदूषण और तापमान बढ़ा से गौरेया को घोंसला बनाने के लिए जगह नहीं मिलती है। इनकी प्रजनन क्षमता भी प्रभावित होती है। कृषि भूमि में अत्यधिक पेस्टिसाइड के प्रयोग से भी गौरैया का भोजन कीट और कीड़े नष्ट हो जाते हैं। नए भवनों में भी रोशनदान इत्यादि नहीं होने से भी गौरैया को घोंसला बनाने के लिए जगह नहीं मिल पाती है। इन सभी के कारणों पर ध्यान देते हुए सभी को इस ओर गंभीरता दिखाने और जागरूकता फैलाने की आवश्यकता है।
स्काउट गाइड के मंडल प्रतिनिधि रामेश्वरलाल धाकड़ ने कहा कि स्थानीय संघ के तत्वावधान में शाहपुरा के स्काउट्स इस दिशा में काम कर जागरूकता फैलाने का कार्य करेंगे। जीव दया सेवा समिति के संयोजक अत्तू खां कायमखानी ने कहा कि शाहपुरा में भी घोंसले वितरण का सघन अभियान चलाया जाएगा।

 


Support us By Sharing