आचार्य सुंदर सागर जी महाराज के मंगल प्रवेश पर पौधे वितरण

Support us By Sharing

भीलवाड़ा|वर्षा योग पर मंगल प्रवेश के शुभ अवसर पर आज सेवा ग्रुप द्वारा पौधों का वितरण किया गया, सेवा ग्रुप के विवेक बाकलीवाल ने बताया कि 600 पौधों का वितरण किया गया पौधों में छायादार गुलमोहर, करन्ज, अशोक अमरूद , नीम जामुन इत्यादि पौधों का वितरण किया गया। पौधे वितरण में सेवा ग्रुप के सभी सदस्यों का योगदान रहा है। आचार्य सुन्दर सागर जी महाराज सेवा ग्रुप को आशीर्वाद प्रदान किया।


Support us By Sharing