अग्र महाकुंभ को लेकर विभिन्न व्यवस्थाओं का वितरण


अग्र महाकुंभ को लेकर विभिन्न व्यवस्थाओं का वितरण

सवाई माधोपुर 16 जुलाई। श्रीअग्रसेन सेवा समिति सवाई माधोपुर की मीटिंग समिति कार्यालय में आयोजित की गई। मीटिंग में अग्रसेन सेवा समिति एवं अग्रवाल समाज की अन्य कई इकाईयों के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने जयपुर मे 23 जुलाई रविवार को प्रातः 10 बजे आयोजित अग्र महाकुंभ में सम्मिलित होने वास्ते व्यवस्थाओं का वितरण किया गया। इसके लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया।
इसके तहत समाज में जनसंपर्क अभियान चलाने वास्ते राजीव अग्रवाल, बलराम गोयल, राजकुमार जैन, कृष्ण मोहन संघी, हेमराज गर्ग, गोपाल जिंदल, ओमप्रकाश भारजा वालों को जिम्मेदारी दी गई। वाहन व्यवस्था के सफल संचालन के वास्ते गौरव गर्ग डांग वाले, हनुमान मित्तल, निर्मल सिंघल, अनूप गर्ग, अशोक गोयल, कल्याण मल गुप्ता, मनोज सिंघल, रामबाबू सिंघल, रोहित सिंघल, सत्यनारायण मित्तल को जिम्मेदारी दी गई। पदमपुरा जैन मंदिर में दोनों समय के भोजन बनवाने आदि व्यवस्थाओं के लिए रामावतार मित्तल डूंगरी वाले, पंकज मित्तल पत्रकार, गोपाल जिंदल चाकसू वाले, कुंज बिहारी गोयल, अनिल गर्ग जयपुरिया, गोपाल मंगल बेहतेड वाले को जिम्मेदारी दी गई। जयपुर में सभा स्थल पर सभी बंधुओं को एकजुट एवं व्यवस्थित रखने के लिए अंकित गोयल अग्रवाल युवा मंडल अध्यक्ष, ऐश्वर्य नारायण, कल्पेश गर्ग, सुमित जिंदल, पंकज गुप्ता, सोनू अग्रवाल मण्डी, हेमराज गर्ग अध्यापक, संजय मित्तल पत्रकार, ओमप्रकाश बारदाना वाले, अजय, अतुल गर्ग, अशोक गर्ग, अश्विन गोयल, खेमचंद अग्रवाल, गोविन्द गर्ग, जयप्रकाश गोयल, नवीन अग्रवाल, गणेश अग्रवाल, गोविंद गोयल, दिनेश गर्ग, धर्मेंद्र अग्रवाल, बन्टी अग्रवाल, मोनु अग्रवाल, रामबाबू अग्रवाल, विष्णु अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, बाबू लाल अग्रवाल, राजेश अग्रवाल को जिम्मेदारी दी गई।
इस अवसर पर समिति अध्यक्ष हनुमान मित्तल ने अवगत कराया कि वाहन व्यवस्था एवं भोजन दोनों समय के भोजन व्यवस्था को निशुल्क रखा गया है। सभी अग्रवाल बंधुओं से आग्रह किया गया कि अग्र महाकुंभ में अधिक से अधिक संख्या में पधारने के लिए बसों की व्यवस्था अग्रवाल सेवा सदन हायर सेकेंडरी स्कूल शहर 72 सीढी के पास से प्रातः 6 बजे रवाना होगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now