सक्षम टीम गंगापुर सिटी के द्वारा दिव्यांगजन परिवारों को गर्म कपड़े वितरण


गंगापुर सिटी। पंकज शर्मा। जिलाध्यक्ष सुधा गुप्ता ने बताया कि सक्षम टीम के द्वारा भामाशाह आस्था बंसल , निष्ठा गुप्ता और सुशीला देवी गर्ग,(जयपुर)के आर्थिक सहयोग से सर्दियों में ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े दिव्यांग जनों को दिये गये।यह कार्यक्रम दिव्यांग सेवा केन्द्र पर , इनफिल्ड शोरूम के सामने कालेज रोड सैनिक नगर गंगापुर सिटी पर किया गया।जहां बहुत सारे दिव्यांग परिवारों ने लाभ प्राप्त किया। राजस्थान संयोजिका व महिला प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ सरिता बंसल ने सभी दिव्यांग जनों के परिवारों से विचार विमर्श किया कि वे कौन कौन-सी सरकारी योजनाओं से वंचित रह रहे हैं। हमारा संगठन प्रयास करता है कि आप सारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकें। हमारे सक्षम संगठन का मुख्य उद्देश्य है कि हमें शिक्षा, रोज़गार उपलब्ध करवाकर दिव्यांग जनों को आत्मनिर्भर बनाने में सहयोग कर पाये। जिला कोषाध्यक्ष बबीता जिन्दल ने बताया कि लगातार हमें बाहर से व स्थानीय भामाशाहों का आर्थिक सहयोग मिल रहा है। सभी दिव्यांग बन्धुओं का आभार व्यक्त किया। जिला प्रमुख कुशला खूटेटा, उपाध्यक्ष शिप्रा गोयल,सचिव वर्षा नाटाणी, कोषाध्यक्ष बबीता जिन्दल, सह सचिव राधा दीक्षित , ममता गुप्ता सुषमा गौत्तम , बलराम शर्मा, रितिक शर्मा ,पंकज शर्मा, हेमलता मीना ,सहित दिव्यांग परिवारों ने अपनी सहभागिता निभाई।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now