वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ द्वारा पानी केम्पर का वितरण


सवाई माधोपुर 29 अप्रैल। वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ, सवाई माधोपुर के द्वारा इंजिनियरिंग विभाग के ट्रैक मेंटेनर की तीनों यूनिटों को इस भीषण गर्मी में ठंडा पानी पीने के लिए केम्परों का वितरण किया गया। यह वितरण शाखा सचिव पुष्पेंद्र शर्मा के नेतृत्व में किया गया। केम्पर उपलब्ध करवाने में जेसी बैंक डायरेक्टर महेंद्र सिंह खिची का विशेष सहयोग रहा।
कार्यक्रम के दौरान शाखा सचिव पुष्पेन्द्र शर्मा ने कहा कि गर्मी के इस मौसम में रेल कर्मियों की मूलभूत सुविधाओं की पूर्ति संगठन की प्राथमिकता है। इसी क्रम में जन जागरण यात्रा व समस्या निवारण शिविर के अंतर्गत कर्मचारियों की समस्याएं भी सुनी गईं और समाधान करवाने का आश्वासन दिया गया। उन्होंने बताया कि संगठन सदैव कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए तत्पर है और भविष्य में भी इस प्रकार की जनकल्याणकारी गतिविधियाँ जारी रहेंगी।
पुष्पेन्द्र शर्मा ने बताया कि वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ द्वारा 21 अप्रैल से 1 मई तक जन जागरण यात्रा एवं समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है इस कड़ी में वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ शाखा सवाई माधोपुर ने सवाई माधोपुर एवं मखोली में रेल कर्मचारियों से संपर्क किया एवं समस्याओं को जाना एवं उनका निराकरण करवाने का आश्वासन दिया।
इस दौरान सवाई माधोपुर के बाद मखौली में इंजिनियरिंग विभाग के ट्रैक मेंटेनर की दोनों यूनिटों 56, 57 को इस भीषण गर्मी में ठंडा पानी पीने के लिए केम्परों का वितरण किया गया।
इस अवसर पर कोषाध्यक्ष रविशंकर राव, जयपाल सिंह, लोकेंद्र, इरफान, तेजराम मीना, कलीम खान, निजामुद्दीन शाखा पदाधिकारी एवं कलाम रईस, पृथ्वीराज, कमल, चेतराम, राकेश, इलियास, सवाई सिंह, देवराज आदि सहित बड़ी संख्या में रेल कर्मचारी उपस्थित रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now