खेतों की मिट्टी परिक्षण करके ही उर्वरक एवं रासायनिक कीटनाशक का प्रयोग करें-जिला कृषि अधिकारी


किसान संगोष्ठी में अन्नदाताओं को आधूनिक खेती के माध्यम से कम लागत अधिक पैदावार की दी गई जानकारी

प्रयागराज। किसानों की पैदावार बढ़ाने व कम लागत के साथ ज्यादा पैदावार के उद्देश्य से वैज्ञानिक विधी से खेती कर किसानों के जागरुकता हेतू हिन्दूस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड द्वारा किसान संगोष्ठी का आयोजन अवध ट्रेडर्स प्रो. अवध विहारी सिंह एवं चतुर्वेदी मार्केटिंग प्रो.दिलीप कुमार चतुर्वेदी के द्धारा गडै़या लोनीपार नारीबारी में आयोजित किया गया। एचयूआरएल के जिला अधिकारी अभिषेक रावत ने कहा खेतों के मिट्टी का बिना परिक्षण कराएं अधिक उर्वरक एवं अत्यधिक रासायन कीटनाशी के उपयोग से बचना चाहिए। अगर मिट्टी परिक्षण के बाद किसानों को पता चले की हमारे खेतों में किस चीज़ की आवश्यकता है तब उसकी भरपाई करने के लिए ही उर्वरक एवं रसायनों का प्रयोग करने से आपकी लागत कम आएगी। श्री रावत ने कहा अब प्रधानमंत्री भारतीय जन उर्वरक परियोजना से सभी उर्वरकों की एक तरह पैकिंग से कालाबाजारी रोकने का प्रयास है। भारत सरकार भी शसक्त किसान और आत्मनिर्भर भारत का निर्माण किसानों के कम लागत और अत्यधिक आय के माध्यम से करने का प्रयास है। इसलिए किसान भाई अपने आधार का उपयोग करते हुए सही जगह से खाद-बीज दवा का उपयोग करें। कुछ किसानों ने आरोप लगाया कि मिट्टी जांच के लिए दी जातीं हैं तो रिपोर्ट ही समय से नहीं मिलती। मिलती भी है तो पूरे मजरे के किसानों की एक ही जैसी रिपोर्ट जांच पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है। एचयूआरएल के जिला अधिकारी अभिषेक रावत एवं फील्ड आफीसर योगेश शुक्ला ने आश्वासन दिया की अब ऐसी लापरवाही नहीं होंगी। इस विषय को उच्चाधिकारियों तक रखकर किसानों की समस्याओं का निदान होंगा। अवध विहारी सिंह ने सभी किसानों का आभार जताया। इस अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य किसानों में रघुवर दयाल सिंह, अभय राज सिंह, राजेन्द्र सिंह,अनन्दे सिंह, सूर्य प्रताप सिंह,जय सिंह, सरदार सिंह,अमर बहादुर सिंह,राधेश्याम पांडेय, मो०निशार, ननके आदिवासी आदि के साथ भारी संख्या में क्षेत्रीय किसान उपस्थित रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now