जिला एवं सत्र न्यायाधीश भरतपुर केशव कौशिक ने किया सब जेल डीग का औचक निरीक्षण


डीग 18 अक्टूबर|शुक्रवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भरतपुर के अध्यक्ष जिला एवं सत्र न्यायाधीश भरतपुर केशव कौशिक ने सब जेल डीग का औचक निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने बंदियों के स्वास्थ्य संबंधित,खाने पीने,साफ सफाई ,एस.टी.डी की समस्या, पानी की व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं के बारें में जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। तथा बंदियों की समस्याओं के निवारण के लिए शिकायत पेटीका भी लगवाई गई।इस अवसर पर तालुका विधिक सेवा प्राधिकरण भरतपुर के सचिव अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश भरतपुर अनुतोष गुप्ता, सब जेलर भंवर सिंह हाडा, पैनल अधिवक्ता राजेंद्र शर्मा, पीएलवी प्रियंका शर्मा सहित न्यायिक कर्मचारी गण, जेल कर्मचारी मौजूद थे।


यह भी पढ़ें :  आने वाले समय के लिऐ आज की पीढ़ी को तैयार करे-विकासराज
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now